Shah Rukh Khan on Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) उन बॉलीवुड स्टार्स में से एक है, जो समय-समय पर अपने फैंस से इंटरैक्ट करना काफी पसंद करते है। शाहरुख खान कभी अपने घर मन्नत की बालकनी पर आकर फैंस के मुलाकात करते है,
तो कभी ट्विटर पर अपने फैंस से #asksrk सेशन के के जरिए बात करते है। इस सेशन के दौरान शाहरुख खान लोगों के कई सवाल के जवाब देते है। अभी हाल ही में शाहरुख खान ने #asksrk सेशन के रखा था। इस दौरान एक फैन ने किंग खान से फिल्म के कलेक्शन को लेकर सवाल किया,
जिसका एक्टर ने दिल जीतने वाला जवाब दिया है। शाहरुख खान इन दिनों फिल्म पठान को लेकर सर्खियों में बने हुए है। शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बातें हो रही हैं। इसी दौरान जब शाहरुख खान ने #asksrk सेशन के रखा, तब इस फिल्म को लेकर कई सवाल किए।
इसी दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से पठान के कलेक्शन को लेकर सवाल किया। फैन ने पूछा- पठान का रियल कलेक्शन किताना है? इसके जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘5000 करोड़ प्यार, 3000 करोड़ प्रशंसा।’ इसके अलावा भी शाहरुख खान ने काफी कुछ लिखा है।
तो चलिए देखते है शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में क्या-क्या लिखा है। दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और शाहरुख खान की फिल्म पठान ने अभी तक इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर 378.15 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं। शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो गए है। ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। शाहरुख खान के ट्वीट को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।