जानिए न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी के बारे में सबकुछ


चित्रा त्रिपाठी एक भारतीय न्यूज़ एंकर और पत्रकार हैं. उन मूल रूप से गोरखपुर से ताल्लुक रखती हैं, और अब तक वह मशहूर टेलीविज़न न्यूज़ चैनल जैसे आजतक, एबीपी न्यूज, इंडिया न्यूज़ में काम कर चुकी हैं.


वह इस समय आज तक न्यूज़ चैनल पर डिप्टी एडिटर और न्यूज़ एंकर के रूप में कार्य कर रही हैं.चित्रा त्रिपाठी का जन्म 11 मई 1986 को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. वह एक मध्यमवर्गीय हिन्दू ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं.


उनका बचपन गोरखपुर की गलियों में ही बिता. चित्रा त्रिपाठी का विवाह 23 नवम्बर 2008 को एक न्यूज़ एंकर अतुल अग्रवाल से किया. यह एक प्रेम विवाह था. इस कपल को एक पुत्ररत्न की प्राप्ति भी हुई हैं. उनके पुत्र का नाम अयूम हैं.


चित्रा त्रिपाठी की छोटी बहन स्वेता त्रिपाठी भी उन्ही की तरह एक न्यूज़ एंकर हैं जो इस समय रिपब्लिक भारत के साथ काम कर रही हैं.चित्रा त्रिपाठी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर से प्राप्त की. उन्होंने अपनी स्कूल शिक्षा गोरखपुर के A. D. गवर्मेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज से प्राप्त की.


जिसके बाद उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया. चित्रा त्रिपाठी ने डिफेन्स स्टडीज में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया. उन्होंने कभी सपने में भी सोचा नहीं था वह टेलीविज़न न्यूज़ एंकरिंग में काम करेगी.


चित्रा इंडियन डिफेन्स में ज्वाइन करना चाहती थी. बचपन में उन्होंने एनसीसी कैडेट में गोल्ड मैडल हासिल हासिल किया था और वह गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली परेड में भी हिस्सा ले चुकी हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 copyright newbriff media pvt ltd.

Press ESC to close

Cottage out enabled was entered greatly prevent message.

Scroll to Top