Home देश  पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम  अदानी की सच्चाई देश के सामने

 पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम  अदानी की सच्चाई देश के सामने

28
0

हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) और दुनिया की सबसे बड़ी एजेंसियों में शुमार क्रेडिट सुईस की रिपोर्ट (Credit Suisse Report) आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) की हालत ख़राब होती जा रही है। गौतम अडानी (Gautam Adani) के गिरते शेयर को लेकर विपक्षी दल नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भरद्वाज (AAP MLA Saurabh Bharadwaj) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर कटाक्ष करते हुए एक ट्ववीट किया। जिस पर आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने कई तरह के रिएक्शन दिए। आप MLA ने पीएम पर साधा निशाना
आप विधायक सौरभ भरद्वाज ने ट्ववीट किया,”अडानी कांड के बाद प्रधानमंत्री जी की सच्चाई पूरी दुनिया के सामने हैं।”

सौरभ भरद्वाज द्वारा किये गए ट्ववीट पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स उनकी बातों का समर्थन करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं कुछ यूज़र्स ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कई तरह के साल किये हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन.

@ManishPandey नाम के एक यूजर ने पूछा,”सत्येन्द्र जैन के क्या हाल है?” @sharmavimal1953 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- अडानी कांड को देश पर हमला बताये जाने के बावजूद, मोदी जी द्वारा कायरता पूर्ण निष्क्रियता और मौन धारण करने से उनकी छवि धूमिल हुई है। @Randhir76782934 नाम के एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा-सीबीआई के छापे पड़ रहे हैं लेकिन कहते हैं हम तो कट्टर इमानदार हैं

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने होटल हयात में करोड़ों रुपए रिश्वत भी सबूत दिए लेकिन कहते हैं हम ईमानदार हैं?@umeshsash नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- मोदी इस्तीफ़ा देंगे, तभी अडानी की सही से जांच हो पायेगी। @Amit14990 नाम के एक यूजर ने लिखा,”कुछ लोगों के मंत्री जेल में बंद हैं और वह यहां दूसरों की ईमानदारी पर सवाल उठा रहे हैं।

@mahesh_msme नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि वाह, विदेशी रिपोर्ट पर इतना भरोसा और CBI द्वारा पेश दिल्ली के शराब घोटाले में दाखिल चार्ज शीट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं?जानकारी के लिए बता दें कि अडानी के मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कई तरह के सवाल कर रहे हैं।

उन्होंने यूपी सरकार द्वारा अडानी का टेंडर रद्द किये जाने पर सवाल किया कि अडानी 6 हज़ार रु का बिजली मीटर 10 हज़ार रु में लगाने जा रहा था। योगी जी ने टेंडर रद्द कर दिया। तो क्या योगी जी ने भारत पर हमला कर दिया? जब भाजपा की योगी सरकार ने ही अडानी पर भरोसा नही किया। 25 हज़ार करोड़ का टेंडर रद्द कर दिया तो जनता अडानी पर कैसे भरोसा करे? क्या योगी जी भी भारत के ख़िलाफ़ साज़िश कर रहे हैं?

Previous articleअडानी को लेकर बड़ी खुशखबरी आई सामने, आखिर हो गया
Next articleफिर Gautam Adani ने तोड़ डाले रिकॉर्ड Elon Musk को पीछे छोड़ बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here