Home Uncategorized पूरे देश में मचा बवाल, सोने के दाम में भारी गिरावट एक...

पूरे देश में मचा बवाल, सोने के दाम में भारी गिरावट एक झटके में हुआ

54
0

आज हफ्ते के पांचवें दिन सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली। 10 ग्राम गोल्ड का भाव 57,000 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 614रुपये की गिरावट के साथ 56,983 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

कल 10 ग्राम सोने का भाव 57,597 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी के भाव में भी गिरावट आई है। सिल्वर का रेट 1058 रुपये गिरकर 66,425 रुपये पर आ गया। 57,000 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है गोल्ड। गोल्ड 57,500 रुपये के ऊपर ही कारोबार कर रहा है।

वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें 563 रुपये की गिरावट आई। आज ये 52,196 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर चेक कर लें।

IBJA पर सोने-चांदी का रेट। IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल गुरुवार के बंद भाव से की गई है।

ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है। सेंट्रल बैंक के गोल्ड खरीदने का पॉजिटिव असर गोल्ड पर नजर आएगा। अजय केडिया ने कहा कि 2023 में सोना 64,000 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है।

Previous articleपीएम मोदी को लेकर संजय राउत का बड़ा ऐलान बोले अब मुंबई महानगर चुनाव में
Next articleआखिर LIC ने तोड़ी चुप्पी, पूरे दे श के सामने बताई सच्चाई कहा अदानी ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here