फिल्म पठान के समर्थन में उतरे विवेक अग्निहोत्री, बोले शाहरुख ने अपने दम पर

पठान’ के ‘बेशरम रंग ‘के गाने को लेकर जब विवाद हुआ तो विवेक अग्निहोत्री ने भी मेकर्स पर निशाना साधा था। अब जब ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है तो विवेक अग्निहोत्री के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। उन्होंने ना केवल शाहरुख खान की तारीफ की बल्कि बायकॉट गैंग को बेवकूफ बता दिया।

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि मार्केट में आजकल एक अलग तरह के लोग आ गए हैं जो बिना वजह बायकॉट की मांग करते रहते हैं। उनकी ये बातें सुनकर केआरके ने उन पर कटाक्ष किया। शाहरुख के करिश्मे से फिल्म हुई हिट. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर ने The Carvaka Podcast से बातचीत करते हुए कहा,

‘पठान केवल शाहरुख खान के करिश्मे, उनकी फैन फॉलोइंग की वजह से चली है। साथ ही मार्केटिंग का भी बड़ा हाथ है। पूरी फिल्म शाहरुख ने अपने कंधे पर ली कि ठीक है यह मेरी फिल्म है और उसकी जिम्मेदारी मेरी है। जो कि सही भी है।‘ ‘पठान’ के हिट होने में बायकॉट गैंग का भी योगदान.

विवेक अग्निहोत्री कहते हैं, ’मुझे यह भी लगता है कि कुछ क्रेडिट उन लोगों को जाना चाहिए जो फिल्म के खिलाफ बेवकूफी भरे बयान दे रहे थे और बेवजह विरोध कर रहे थे, बैन की मांग कर रहे थे। ये रेगुलर बायकॉट बॉलीवुड गैंग से अलग लोग हैं। एक तो वो लोग हैं जो कई सालों से लगभग हर चीज पर बायकॉट बॉलीवुड कह रहा है

लेकिन इस बार मार्केट में नए खिलाड़ी थे और उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं थी। कुछ हिंसक फैक्टर्स भी थे जो कह रहे थे कि ये जला देंगे वो जला देंगे। मुझे लगता है कि फिल्म को चलाने में इसका भी योगदान दिया है। हां हमारे मीडिया चैनल तो हैं हीं।‘‘पठान के बाद सब उसी ढर्रे पर’.

ज्यादातर फिल्में चल नहीं रही हैं तो क्या कुछ अलग काम करने के बारे में सोचा जा रहा है? इस पर विवेक ने कहा, ‘पठान से पहले इंडस्ट्री में नया सोचने की कोशिश की जा रही थी कि क्या किया जा सकता है लेकिन मुझे लगता है कि पठान के हिट होने के बाद इंडस्ट्री फिर से अपने उसी राह पर है और उन्हें लगता है दर्शक बेवकूफ हैं।

उन्हें बस एक स्टार पावर और ढेर सारी मार्केटिंग हाइप चाहिए जिससे फिल्म हिट हो सके। उन्हें यही लगता है। पठान से पहले सभी सोच रहे थे कि कॉन्टेंट जरूरी है, फिल्म में भारतीयता होनी जरूरी है जो कहानियां देश से जुड़ी हों, वैसा होना चाहिए और हॉलीवुड को नहीं फॉलो करना चाहिए।

यहां तक कि किसी ने मुझसे कहा कि हमें एक्शन फिल्में करना चाहिए जो कि रियल इंडिया को दिखाता हो। क्यों हम मिशन इम्पॉसिबल, एवेंजर्स जैसी फिल्मों को कॉपी कर रहे हैं? इसका मतलब है कि वो भारतीयता को दिखाने के लिए नई चीजें सोच रहे थे लेकिन पठान के बाद सब उसी पुराने ढर्रे पर चलने लगे हैं।

केआरके ने शेयर किया विवेक का वीडियो
विवेक अग्निहोत्री के इस पॉडकास्ट के बाद केआरके ने तंज कसा। उन्होंने लिखा, ‘ये लो जी अब विवेक अग्निहोत्री शाहरुख खान को सुपरस्टार कह रहे हैं। और आश्चर्य है कि उन्होंने भक्त को मूर्ख कहा। शाहरुख ने एक बार फिर साबित कर दिया कि गिरते हैं सह सवार ही मैदान-ए-जंग में, वो थिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले।‘

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 copyright newbriff media pvt ltd.

Press ESC to close

Cottage out enabled was entered greatly prevent message.

Scroll to Top