Home देश पूरा भारत भौचक्क योगी के घर के बाहर बम मिलने को लेकर...

पूरा भारत भौचक्क योगी के घर के बाहर बम मिलने को लेकर हैरान करने वाली सच्चाई इसकी

42
0

UP CM House Bomb Found: उत्तर प्रदेश सीएम आवास के बाहर मिलने की सूचना मिली है, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा. इस बात की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई और मुख्यमंत्री आवास के आसपास के जगहों पर छानबीन की.

इसके साथ ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली मुख्यालय में बम मिलने की फर्जी सूचना दी गई. जानकारी के अनुसार जैसे ही लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर बम मिलने की कॉल पुलिस को आई तो उसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई. जब कॉल मिलने पर आस-पास के

इलाके की तलाशी ली गई तो यह फर्जी कॉल निकली. हालांकि एहितयात के तौर पर सीएम आवास के आस-पास के इलाके में चेंकिग की जा रही है.बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार (17 फरवरी) को जनपद बांदा में कालिंजर महोत्सव का शुभारम्भ किया.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पहली बार उत्तर प्रदेश में अन्नदाता किसानों को 10 दिन के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान हो रहा है.सीएम योगी ने कहा कि किसी भी राष्ट्रनायक जो वर्तमान व भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक हो, अगर उनके नाम पर और उनके द्वारा किए योगदान को स्मरणीय बनाने

के लिए कार्य किया जा सके तो यह हम सबके लिए गौरव की बात होगी. स्वदेश और उसका स्वाभिमान क्या होता है, यह महाराणा प्रताप जी ने विदेशी आक्रांताओं को दिखाने का कार्य किया था.इसके साथ ही सीएम योगी ने जनपद बांदा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की पहली चीनी मिल आज से 120 वर्ष पहले जनपद देवरिया में लगी थी. देश में सबसे अधिक 121 चीनी मिलें भी उत्तर प्रदेश में हैं. सबसे अधिक चीनी उत्पादन भी उत्तर प्रदेश में होता है, उत्तर प्रदेश देश का सबसे अधिक एथनॉल उत्पादन करने वाला राज्य भी बन चुका है.

Previous articleपूरा देश भौचक्क आखिर अडानी ग्रुप ने बताई पूरी सच्चाई कहा अब कंपनी को
Next articleपूरा भारत सन्न, पेट्रोल डीजल पर अचानक बड़ा झटका, एक झटके में 18

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here