Home देश दलित परिवार को कट्टे से धमकाने पर बाबा बागेश्वर बोले मेरे भाई...

दलित परिवार को कट्टे से धमकाने पर बाबा बागेश्वर बोले मेरे भाई ने

63
0

Bagehwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम लगातार किसी न किसी वजह से विवादों में है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथित चमत्कार के दावे से जुड़े विवाद के बाद अब उनके छोटे भाई की हरकत को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है।

एक दलित परिवार को धमकाने और शादी रूकवाने के मामले में उनके विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। भाई से जुड़े विवाद को लेकर धीरेंद्र कृष्ण एकाबार फिर आलोचकों के निशाने पर हैं। उन्होंने इस पूरे विवाद पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। क्या बोले बागेश्वर सरकार ?

अपने छोटे भाई शालीग्राम गर्ग के ऊपर एफआईआर दर्ज होने के बाद बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं झूठ के साथ नहीं हूं। जो करे सो भरे। शास्त्री ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में आया है। हम गलत के साथ नहीं हैं।

कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता की गहराई से इसकी जांच करें। मैं गलत के साथ नहीं हूं।भाई के कृत्य पर आलोचकों द्वारा घेरे जाने पर बाबा ने कहा कि मैं गलत के साथ बिल्कुल नहीं हूं, हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। हम सनातन, हिंदुत्व और श्री बागेश्वर बाली जी की सेवा में अनवरत लगे हुए हैं।

इस हमसे न जोड़ा जाए। बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालीग्राम गर्ग पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।पीड़ित परिवार को हुई थी मनाने की कोशिश. मामला सामने आने के बाद बागेश्वर धाम द्वारा पीड़ित दलित परिवार को मनाने की कोशिश भी की गई थी।

शालीग्राम द्वारा उत्पात मचाए जाने की जानकारी मिलने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था लेकिन परिवार ने जाने से मना कर दिया। इसके बाद बागेश्वर धाम के कुछ लोग परिवार के पास आए और उन्हें शास्त्री के पास ले गए। धीरेंद्र शास्त्री ने पीड़ित परिवार

को नुकसान की भरपाई करने की बात कही और पुलिस में शिकायत न दर्ज कराने का आग्रह किया मगर पीड़ित परिवार ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। क्या है पूरा मामला. दरअसल, पिछले दिनों गढ़ा गांव जो कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का गांव है, वहां एक दलित परिवार में शादी थी।

शादी के दौरान बुंदेलखंड का लोक नृत्य राई बज रहा था। तभी धीरेंद्र कृष्ण के छोटे भाई शालीग्राम गर्ग वहां पहुंचे और संगीत बंद करने को कहा। उसने कहा कि यहां सिर्फ बागेश्वर धाम का गाना बजेगा। आरोपी मुंह में सिगरेट लगाए और हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को धमका रहा था।

उसने वहां मौजूद लोगों को गालियां भी दी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने धीरेंद्र कृष्ण के भाई पर मामला दर्ज कर लिया। हालांकि, पुलिस पर बागेश्व सरकार के प्रभाव में काम करने के आरोप भी लग रहे हैं।

Previous articleअपने भाई पर केस दर्ज होनेपर बाबा बागेश्वर का बड़ा ऐलान बोले अगर
Next articleगौतम अदानी को एक और बड़ा झटका, पूरी कंपनी हुई देश से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here