Home देश पूरा उत्तर प्रदेश भौचक्क आखिर अखिलेश योगी आए एकसाथ अचानक कर दिया

पूरा उत्तर प्रदेश भौचक्क आखिर अखिलेश योगी आए एकसाथ अचानक कर दिया

50
0

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने रविवार को अपने आवास पर विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्यों को लंच पर बुलाया.सीएम योगी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी विधानसभा अध्यक्ष के यहां पहुंचे. सदन की तल्खी के बाद दोनों का एक बार फिर सामना हुआ

लेकिन इस बार वे विधानसभा अध्यक्ष के मेहमान के रूप में लंच पर आमने सामने थे. अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और सपा विधायक और मुख्य सचेतक मनोज पांडेय एक साथ, एक ही गाड़ी से लंच पर पहुंचे. लंच के बाद लौटते समय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को

कहा कि मैं उन्हें बधाई देता हूं कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को बुलाया. अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष जानते हैं और वो बात मैं नहीं बताऊंगा कि कैसे कैसे खाना खाया गया. विधानसभा अध्यक्ष के खाने में मिठास है और आज से नहीं जब से मेरा परिचय तब से है.

न सिर्फ उनके खाने में बल्कि उनके अंदर भी मिठास है. मुख्यमंत्री को मीठा लगा या नहीं उन्हीं से पूछिए.डिप्टी सीएम ने कही ये बात। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष सभी विधायक पहुंचे और एक पारिवारिक माहौल बन गया.

स्वादिष्ट भोजन के साथ बातचीत का सिलसिला चला, हम सबका मनोभाव प्रदेश को नंबर 1 लाने पर है. प्रयागराज की घटना को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता है अपराधियों, दोषियों को पकड़ेंगे कड़ी से कड़ी सजा देंगे.पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे

जिससे शीघ्र पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाए. सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा राजनीति में बहुत अच्छी परंपराएं हैं. हम मुद्दों के आधार पर राजनीति में एक दूसरे की आलोचना भी करते हैं और सुझाव भी देते हैं.लेकिन जब भोजन पर बैठते, शादी समारोह में मिलते तो हम लोग एक साथ

बैठकर समाज को यह संदेश देने का भी प्रयास करते हैं कि राजनीति अपनी जगह और सामाजिक व्यवस्था अपनी जगह.प्रयागराज की घटना पर राकेश प्रताप सिंह ने कहा जो हुआ वह निंदनीय है.एक गवाह को सरेआम मार दिया गया.सरकार से मांग करता हूं कि त्वरित और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मैंने अपने पहले उद्बोधन में कहा था कि यहां सारे मेरे विधायक हैं. मैं हमेशा कहता 255 एमएलए सीएम योगी के हैं, 111 सपा के हैं, बाकी सभी राजनीतिक दल के है, लेकिन मेरे 403 विधायक हैं. जब से विधानसभा अध्यक्ष बना ये इच्छा थी कि एक बार सबको घर पर आमंत्रित करना है.

Previous articleभारत के इस शहर में किसी वक्त हो सकता है आतंकी हमला, पुलिस, आर्मी हाई अलर्ट पर
Next articleपूरा उत्तर प्रदेश सन्न सिसोदिया के बाद लालू यादव को लेकर बुरी खबर हो गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here