Home देश भाजपा सांसद का बड़ा दावा कहा सिसोदिया की पत्नी ने

भाजपा सांसद का बड़ा दावा कहा सिसोदिया की पत्नी ने

60
0

भाजपा के लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा ने बड़ा दावा करते हुए सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। भाजपा सांसद का दावा है कि नए मंत्री को लेकर दिल्ली सरकार में झगड़ा हो गया है। उन्होंने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की

पत्नी ने सीएम केजरीवाल को धमकी दी है कि नया मंत्री ना बनाएं और दोनों AAP नेताओं के जेल से बाहर आने की प्रतीक्षा करें। उन्होंने यह भी कहा कि नया मंत्री बनाने पर दोनों ने केजरीवाल को शराब और हवाला कारोबार का राज खोलने की धमकी दी है।

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार (7 मार्च) को ट्वीट करते हुए यह दावा किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘दिल्ली सरकार में नए मंत्री बनाने का झगड़ा बढ़ गया है। सूत्रों के अनुसार श्रीमति सिसोदिया और श्रीमति सत्येन्द्र जैन ने केजरीवाल को धमकी दी है कि 6 महीने तक

दोनों के जेल से बाहर आने का इंतजार करो तब तक नया मंत्री बना तो शराब और हवाला का सारा पैसा कहां गया उसका राज खोल देंगे।’ बता दें कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन इस समय तिहाड़ जेल में कैद हैं। शराब घोटाले के आरोप में अरेस्ट किए गए मनीष सिसोदिया

और हवाला मामले में मई 2022 से ही जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने बीते दिनों मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सिसोदिया और जैन के पास रहे विभागों को मौजूदा मंत्रियों कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के बीच बांट दिया गया है। केजरीवाल सरकार जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है।

सीएम केजरीवाल ने विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का स्थान देने का निर्णय लिया है। दोनों को मंत्री बनाने का प्रस्ताव LG वीके सक्सेना के पास भेज दिया है। सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के इस्तीफे पर राष्ट्रपति के दस्तखत के बाद दोनों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।

Previous articleबड़ा झटका अब शरद पवार की पार्टी और भाजपा की सरकार पर खुद संजय राउत ने किया
Next articleदेश सन्न अमित शाह को लेकर बुरी खबर आई सामने काफिले के बीच घुसकर कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here