Home Uncategorized आखिर महेश भट्ट ने काला चिट्ठा खोला, बोले मुस्लिम होने के बावजूद

आखिर महेश भट्ट ने काला चिट्ठा खोला, बोले मुस्लिम होने के बावजूद

53
0

‘पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। 1998 में जब मेरी मां का निधन हुआ, तब मेरे पिता अपनी दूसरी पत्नी के साथ वहां पहुंचे थे। मैंने उन्हें अपनी मां की आखिरी ख्वाहिश के बारे में बताया था। लेकिन, उन्होंने उस ख्वाहिश को पूरा करने से मना कर दिया था।’

…. इस बात का खुलासा फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने किया। महेश भट्ट ने अरबास खान के चैट शो ‘द इनविंसिबल सीरीज’ में अपने बचपन को याद करते हुए बताया कि कैसे उनकी मां को अपनी पहचान छुपानी पड़ी थी। एक मुस्लिम होने के बावजूद एक हिंदू की तरह रहना पड़ा था।

मां ने क्यों छुपाई पहचान? निर्देशक ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा, “मेरी मां मुस्लिम थी और मेरे पिता हिंदू। दोनों ने लव मैरिज की थी। लेकिन, मेरी दादी ने मेरी मां को कभी कबूल नहीं किया। मुझे याद है 1948 में जब मेरा जन्म हुआ था तब हम शिवाजी पार्क में रहते थे।

मेरी मां शिया मुस्लिम थीं, लेकिन वहां अधिकांश लोग हिंदू थे। आजादी के बाद का वक्त था इसलिए मेरी मां ने अपनी पहचान छुपाए रखी। वह अपने आप को हिंदू दिखाने के लिए साड़ी पहनती थीं, टीका लगाया करती थीं।” पिता की बात ने तोड़ दिया था दिल.

अपने पिता के बारे में बात करते हुए महेश भट्ट ने कहा, “निधन से पहले मेरी मां ने मुझे अपनी आखिरी ख्वाहिश के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि अगर मैं मर जाऊं, तो मैं अपने धर्म के अनुसार दफन होना चाहती हूं। मैंने कहा ठीक है। 1998 में जब उनका निधन हुआ जब

मेरे पिता अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने मेरी मां के मांग में सिंदूर डाला। ये देखकर मैं टूट गया। क्योंकि मेरी मां हमेशा से ये चाहती थीं कि मेरी पिता सार्वजनिक रूप से उन्हें स्वीकारें। पिता का ये रूप देखकर मैंने उन्हें बताया कि ‘मां ने मुझसे कहा था कि वह वहीं दफन होना

चाहती हैं जहां उसकी मां को दफनाया गया था। वह शिया कब्रिस्तान में दफन होना चाहती हैं।’ उन्होंने मेरी मां की आखिरी ख्वाहिश को पूरा करने से मना कर दिया। कहा, ‘मुझे माफ करदे बेटा मेरा मजहब मुझे वहां जाने की अनुमति नहीं देता’। उनकी बात सुनने के बाद मेरा दिल टूट गया। मैंने कहा, ‘देखो मैं तो बेटा हूं मुझे तो जाना पड़ेगा, ये करने से तो मुझे ऊपरवाला भी मना नहीं कर सकता है।”

Previous articleदेश सन्न अमित शाह को लेकर बुरी खबर आई सामने काफिले के बीच घुसकर कर दिया
Next articleबुरी न्यूज, आखिर मनीष सिसोदिया का जेल के अंदर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here