Home देश घुटनों पर हाथ जोडकर मोदी के सामने झुके केजरीवाल बोले प्लीज

घुटनों पर हाथ जोडकर मोदी के सामने झुके केजरीवाल बोले प्लीज

168
0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने अहंकार की वजह से उनके सरकार के बजट को रोका। केंद्र सरकार चाहती थी कि उनके सामने झुका जाए, उनके पैर पकड़े जाएं। ऐसा किया गया तो उन्होंने उसी बजट को मंजूर कर लिया गया।

केजरीवाल ने उन प्रावधानों को असंवैधानिक बताया जिसके तहत दिल्ली सरकार के बजट को पेश करने से पहले गृहमंत्रालय से मंजूरी लेना जरूरी है। केजरीवाल ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि वह झुक गए हैं और लड़ना नहीं चाहते हैं।

लड़ाई से कुछ हासिल नहीं होता है, सिर्फ बर्बादी होती है। केजरीवाल ने बजट में देरी के लिए अफसरों पर ऐक्शन की डिमांड का समर्थन करते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार की आपत्तियों के खिलाफ कोर्ट जा सकते थे। लेकिन उन्होंने मंत्री से कहा कि लड़ना
नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने (केंद्र सरकार ने) 4 ऑब्जर्वेशन लिखे थे, उनका जवाब लिखा। कोई बदलाव नहीं किया बजट में। सेम बजट। ईगो था कि हमारा जवाब दो। दे दिया भाईसाहब। पैर छू लिए उनके। उनके सामने हाथ जोड़ लिए। अहंकार ही है।

क्या मिला इससे? राजनीति है, अहंकार है। खुश हो गए कि केजरीवाल को झुका दिया। हां जी हम तो हमेशा ही झुके हुए हैं। जनतंत्र में जनता के सामने झुकना चाहिए, सबके सामने झुकना चाहिए। अहंकार संतुष्ट करने के अलावा कुछ नहीं हुआ।’

केजरीवाल ने केंद्र सरकार की ओर से पूछे गए सवाल पर जवाब देने और फिर बजट को मंजूरी मिल जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमने सेम टु सेम बजट हमने भेज दिया। जो बजट में लिखा था उसी में से चार चार लाइनें कोट करके भेज दी। आज एलजी ने भी लिख दिया अप्रूव्ड।

पहले ही कर देते। वह कह रहे थे मेरे सामने झुको, मेरे पैर पकड़ो। आपके सामने झुक गए। आप ही प्रभु हो। आप ही सबकुछ हो। मेरी अपील है पीएम से कि हम काम करना चाहते हैं। हम लड़ना नहीं चाहते। लड़ना हमारे बस की बात नहीं,

हम बहुत छोटे लोग हैं। राजनीति में हम लड़ने के लिए नहीं आए।’दिल्ली के सीएम ने कहा कि इस रोज रोज की लड़ाई से कुछ नहीं निकल रहा है। जिस घर में लड़ाई होती है वह घर बर्बाद हो जाता है। जिस राज्य और देश में लड़ाई होती है वे भी बर्बाद

हो जाते हैं। लड़ाई से कहां किसी का भला हुआ है। सबसे बनाकर रखनी चाहिए। केजरीवाल ने यह कहते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा कि ऊपर से नीचे तक अनपढ़ लोगों की जमात बैठा रखी है। उन्होंने कहा कि कल से टीवी पर चलाया जा रहा है कि

इन्फ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा विज्ञापन का बजट है। केजरीवाल ने कहा कि विज्ञापन का बजट 500 करोड़ रुपए रखा गया है, इन्फ्रास्ट्रक्चर का 20 हजार करोड़ का। कहां लिखा है कि 500, 20 हजार से ज्यादा होता है। पूरी की पूरी अनपढ़ों की जमात बिठा रखी है। ऐसे लोगों को रखिए जो पढ़ सकते हैं।

Previous articleफसे बाबा बागेश्वर, धीरेंद्र शास्त्री पर लगा 2 करोड़ रुपए का…
Next articleदेश सन्न्न नितिन गडकरी को लेकर बुरी खबर आई सामने, खुले में उड़ाने की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here