Home देश पलट गया सारा खेल महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश में एकनाथ...

पलट गया सारा खेल महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश में एकनाथ शिंदे ने किया अपना

860
0

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे 9 अप्रैल को अयोध्‍या पहुंच कर रामलला का दर्शन करेंगे। उनके अयोध्‍या दौरे को यादगार बनाने के लिए शिव सेना के राष्‍ट्रीय सचिव कैप्‍टन अभिजीत अडसूल और प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह गुरुवार को अयोध्‍या पहुंच रहे हैं। वे पूरे कार्यक्रम की तैयारी की

समीक्षा कर इसे अंतिम रूप दो दिनों में देंगे। 7 और 8 अप्रैल को लखनऊ से लेकर अयोध्‍या तक करीब डेढ़ हजार बैनर और पोस्‍टर शिंद के स्‍वागत में लगाए जाएंगे। बड़ी संख्‍या में शिव सेना के कार्यकर्ता भी बैनर-पोस्‍टर लगवाने की तैयारी में हैं। शिव सेना के प्रदेश कार्यकारी राज्य

प्रमुख अभय दिवेदी ने बताया कि जैसे पिछले साल जून में आदित्‍य ठाकरे के अयोध्‍या दौरे से भी ज्‍यादा इस बार तैयारी दिखेगी। पूरी टीम कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए जुटी है। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे का स्‍वागत किया जाएगा। इसके बाद 100

गाड़ियों के काफिले के साथ उनको अयोध्‍या लाया जाएगा। सुरक्षा और अन्‍य व्‍यवस्‍था के लिए जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है। अयोध्‍या और फैजाबाद के छोटे-बड़े लगभग सभी होटल 8 और 9 अप्रैल के लिए बुक कर लिए गए हैं। इनमें महाराष्‍ट्र से आने वाले करीब 2500 शिवसैनिकों

को ठहराया जाएगा। करीब 8 हजार शिवसैनिक सीएम शिदे के स्‍वागत में अयोध्‍या पहुंचेंगे। मोटे तौर पर महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री का जो कार्यक्रम बना है, उसमें राम लला, हनुमान गढ़ी दर्शन पूजन, मंदिर निर्माण स्‍थल का निरीक्षण, सरयू आरती और लक्ष्‍मण किला मंदिर में संतों का सम्‍मान

और आशिर्वाद प्राप्‍त करने का है। 8 अप्रैल से शिवसैनिकों का अयोध्‍या पहुंचना शुरू हो जाएगा जबकि सीएम शिंदे 9 अप्रैल को अयोध्‍या पहुंचेगे। वे शाम सरयू आरती में शामिल होने के बाद मुंबई वापस लौट जाएगे।

Previous articleसुब्रमण्यम स्वामी ने बताई दिमाग हिलाने वाली सच्चाई कहा चीन का अब गुजरात पर
Next articleपूरे देश में मचा हाहाकार सोने चांदी के दाम ने तोड डाले रिकॉर्ड, सीधे 75 हजार से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here