Home देश पूरा देश सन्न सरकार ने रातोरात इस विभाग के 71 हजार नौकरियों...

पूरा देश सन्न सरकार ने रातोरात इस विभाग के 71 हजार नौकरियों को कर दिया..

417
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे. कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे आयोजित किया जाएगा. इस दौरान पीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए लोगों को संबोधित भी करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि देश भर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के तहत ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम

टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई/सुपरवाइजर, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, प्रोबेशनरी ऑफिसर्स, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर तैनात किया जाएगा. इस बीच, प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश में बुधवार को नवनियुक्त

शिक्षकों की ओर से आयोजित कार्यक्रम को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया और कहा, ‘केंद्र सरकार ने आधुनिक और विकसित भारत की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू की है.’ उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने

का अभियान तेज गति से चल रहा है, जहां विभिन्न जिलों में रोजगार मेले आयोजित कर हजारों युवाओं की विभिन्न पदों पर भर्ती की गई है. प्रधानमंत्री ने बताया कि शिक्षकों के पद के लिए 22,400 से अधिक युवाओं की भर्ती की जा चुकी है. प्रधानमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले

युवाओं को शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में शामिल होने के लिए बधाई दी. एनईपी के प्रभावी कार्यान्वयन में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर शिक्षक भर्ती अभियान इस दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने बताया कि आज नियुक्त लगभग आधे शिक्षकों को आदिवासी क्षेत्रों में नियुक्त किया जाएगा जिससे बच्चों को लाभ होगा.

Previous articleपूरे देश में सन्नाटा, एक्टर सलमान खान को लेकर बुरी खबर आई सामने आखिर हुई..
Next articleसन्नाटे में पूरा देश, केजरीवाल की असल संपत्ति आई देश के सामने, इतने करोड़ों की..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here