Home देश बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र को लेकर बुरी खबर आई सामने आखिर अस्पताल में...

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र को लेकर बुरी खबर आई सामने आखिर अस्पताल में हुई

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन दुखी हैं। उनके करीबी और लंबे समय से साथ काम कर रहे मेकअप आर्टिस्ट अशोक सावंत का हाल ही में निधन हो गया है।

अशोक सावंत को अभिषेक केवल अपने टीम मेंबर के तौर पर नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा मानते थे। सोमवार को सोशल मीडिया पर साझा किए गए

अपने नोट में अभिनेता ने ‘दादा’ को याद करते हुए भावनात्मक शब्दों में अपनी पीड़ा व्यक्त की है।
एक्टर ने पोस्ट में बयां किया दर्द

एक्टर ने पोस्ट में लिखा- “ शोक दादा और मैंने 27 सालों से ज्यादा समय तक एक साथ काम किया है। मेरी पहली फिल्म से ही वो मेरा मेकअप करते आ रहे हैं।

वो सिर्फ मेरी टीम का हिस्सा नहीं थे, बल्कि वो मेरे परिवार का हिस्सा थे। उनके बड़े भाई दीपक लगभग 50 सालों से मेरे पिताजी के मेकअप मैन रहे हैं।

पिछले कुछ सालों से वो बीमार थे इसलिए हमेशा मेरे साथ सेट पर नहीं आ पाते थे। लेकिन जब भी मैं शूटिंग कर रही होती थी, तो एक भी दिन ऐसा नहीं होता था,

जब वो मेरा हालचाल न लेते हों। वो ये सुनिश्चित करते थे कि उनका असिस्टेंट मेरे मेकअप का ध्यान रखे। वो बहुत ही प्यारे, सौम्य और मिलनसार इंसान थे।

उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी, एक गर्मजोशी भरा अंदाज रहता था। कल रात हमने उन्हें खो दिया। वो पहले इंसान थे जिनके पैर छूकर मैं जब भी

किसी नई फिल्म का पहला शॉट देता था, उनका आशीर्वाद लेता था। अब से मुझे आसमान की तरफ देखना होगा और ये जानना होगा कि आप नीचे

देख रहे होंगे और मुझे आशीर्वाद दे रहे होंगे। दादा, आपके प्यार, आपकी देखभाल, आपकी गरिमा, आपकी प्रतिभा और आपकी मुस्कान के लिए शुक्रिया।”