Home देश सदमे में पूरा अमेरिका फ्रांस में घुसकर भारतीय सेना ने चलाई गोलियां...

सदमे में पूरा अमेरिका फ्रांस में घुसकर भारतीय सेना ने चलाई गोलियां अबतक…

फ्रांस के कैंप लार्जाक में भारत और फ्रांस की सेनाओं के बीच एक्सरसाइज शक्ति-VIII नाम का संयुक्त सैन्य अभ्यास चल रहा है.

इसमें भारतीय सेना के जम्मू-कश्मीर राइफल्स बटालियन के करीब 90 जवान हिस्सा ले रहे हैं. फ्रांस की विदेशी सेना की 13वीं डेमी-ब्रिगेड के सैनिक भी इसमें शामिल हैं.

इस अभ्यास में दोनों देशों के सैनिक मिलकर अलग-अलग हालात में लड़ाई के तरीके सीख रहे हैं. इसमें शहरों में लड़ाई करना, मुश्किल रास्तों से गुजरना,

एक साथ गश्त करना और ड्रोन से बचने की तकनीक भी शामिल है. जवानों ने इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और ड्रोन को रोकने की खास ट्रेनिंग भी ली है, जिससे युद्ध के मैदान में उनकी ताकत और बढ़ेगी.

एक खास हिस्सा 96 घंटे का कठिन फील्ड अभ्यास रहा, जिसमें जवानों ने दिन-रात लगातार ऑपरेशन किए. इससे उनकी सहनशक्ति, टीमवर्क और मुश्किल हालात में फैसले लेने की क्षमता और मजबूत हुई.

इस अभ्यास के दौरान फ्रांस में भारत के राजदूत श्री संजीव सिंगला ने भी भारतीय जवानों से मुलाकात की और उनके जज्बे की तारीफ की.

उन्होंने कहा कि इस अभ्यास से भारत और फ्रांस के रिश्ते और मजबूत होंगे. भारत और फ्रांस के बीच यह संयुक्त अभ्यास का 8 वां संस्करण है, जो 18 जून से 1 जुलाई तक फ्रांस के ला कैवेलरी में होगा.

ADG PI ने सोशल मीडिया पर एक सैन्य अभ्यास संबंधी वीडियो साझा करते हुए कहा कि संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच समन्वय और टीम वर्क में सुधार करना

और चुनौतीपूर्ण स्थितियों में मिशन के लिए तैयार करना है. एक्सरसाइज शक्ति-VIII दोनों देशों के सैनिकों के बीच दोस्ती, तालमेल और एक-दूसरे से सीखने का बड़ा मौका है. इससे दोनों सेनाओं की ताकत और भरोसा भी बढ़ा है.