कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के नेतृत्व बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया (Siddaramaiah) का बयान सामने आया है. उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को ख़ारिज कर दिया.
कहा कि वह पूरे पांच साल तक पद पर बने रहेंगे. उनके बयान के बाद इसी मुद्दे पर डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार (D K Shivkumar) की भी प्रतिक्रिया सामने आई.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा मेरे पास विकल्प भी क्या है. दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से नेतृत्व बदलाव को लेकर सवाल पूछा गया था.
इस पर जवाब देते हुए सीएम सिद्दारमैया ने कहा,
मैं पांच साल तक मुख्यमंत्री रहूंगा. क्या आपको कोई शक है?
इसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार से सिद्दारमैया के बयान पर सवाल पूछा गया. इस पर डी. के. शिवकुमार ने कहा,
इसके अलावा मेरे पास क्या विकल्प है? मुझे उनके (सिद्दारमैया) साथ खड़ा रहना पड़ेगा. उनका समर्थन करना पड़ेगा. आलाकमान जो भी कहेगा, मुझे वही करना होगा.