Home देश बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका 62 हजार करोड़...

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका 62 हजार करोड़ के घोटाले में हुई

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से दो पहले यानी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद आरके सिंह ने अपनी ही सरकार पर बड़ा आरोप लगा दिया है।

यह आरोप ऐसा है कि चुनाव में एनडीए और नीतीश कुमार को नुकसान भी पहुंचा सकता है। आरके सिंह ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर यह आरोप भ्रष्टाचार को लेकर लगाया गया है।

बीजेपी नेता ने कहा कि बहुत बड़ा घपला हुआ है। उन्होंने बताया कि बिहार की एनडीए सरकार ने अदाणी समूह के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है।

जिसमें कहा गया कि 25 साल तक बिहार सरकार 6 रुपये 7 पैसे के हिसाब से अदाणी समूह से बिजली खरीदेगी।
’62 हजार करोड़ का घोटाला है’

एक न्यूज चैनल के संवाददाता से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि अदाणी पावर लिमिटेड को जो जमीन दी गई है और जिस रेट पर बिहार के लोगों को पर यूनिट

बिजली मिलेगी में उसमें 62 हजार करोड़ का घोटाला है। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा सीधे-सीधे बिहार की जनता को भुगतना पड़ेगा।

‘बिहार के मंत्री-अधिकारी लिप्त’
आरके सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे यह भी कहा कि इसमें बिहार सरकार के मंत्री और अधिकारी शामिल हैं। इसलिए इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

आरके सिंह के इस भ्रष्टाचार के आरोपों वाले ‘बम’ ने बिहार का सियासी माहौल गरमा दिया है। साथ ही यह चुनाव में एनडीए के लिए मुश्किलें भी पैदा कर सकता है।

RK का बयान करेगा नुकसान!
राजनैतिक हलकों में चर्चाएं हैं कि आरके सिंह के इस बयान को आधार बनाकर विपक्षी दलों के नेता बिहार में नीतीश कुमार और एनडीए को टारगेट कर सकते हैं।

यह बयान एक बीजेपी नेता ने दिया है, जिसके चलते जनता पर इसका असर भी ज्यादा हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो एनडीए को नुकसान होना तय है।