Home रिश्ते जानें लड़के/लड़कियों के ये इशारे क्या कहतें हैं

जानें लड़के/लड़कियों के ये इशारे क्या कहतें हैं

0

स्त्री और पुरुष के बीच जिस्मानी रिश्ते इंसान की फ़ितरत मानी जाती है यानी ये एक स्वाभाविक बात है। यही रिश्ता होता है जिसकी वजह से किसी परिवार का वंश आगे बढ़ता है। विवाह के पहले शारीरिक संबंध बनाना पश्चिम देशों में तो आम बात मानी जाती है लेकिन भारतीय समाज में इस प्रकार के रिश्ते विवाह के बाद ही सही माने जाते हैं। लेकिन तमाम बंदिशों के बावजूद हमारे समाज में भी सदियों से विवाह के पहले भी स्त्री-पुरुष में शारीरिक संबंध बनते रहे हैं। इस तरह के संबंध सिर्फ़ दैहिक सुख के लिये होते हैं और इनकी कोई ख़ास लंबी उम्र नहीं होती। शोधकर्ताओं ने स्‍त्री-पुरुष की भाव-भंगिमाओं को लेकर कुछ ठोस निष्‍कर्ष निकाले हैं जिससे यह जाना जा सकता है कि स्त्री अथवा पुरुष जिस्मानी संबंध बनाने का इच्छुक है या नहीं।

अध्ययन के अनुसार पुरुष की बॉडी लैंग्‍वेज से साफ़ साफ ज़ाहिर हो जाता है कि वह जिस्मानी रिश्ते बनाना चाहता है। शोधकर्ताओं ने कुछ इशारे बताये हैं जो इस प्रकार हैं- पुरुषों के इशारे मुहब्बत के आग़ोश में आने के बाद पुरुष के चेहरे के उस हिस्‍से में कसावट आ जाती है जो आमतौर पर थोड़ा फूला होता है। ऐसे पुरुषों का जहां एक ओर सीना थोड़ा बाहर की ओर निकल जाता है वहीं दूसरी ओर उस उनका पेट थोड़ा अंदर की ओर धंस जाता है। रक्‍त का प्रवाह तेज़ होने के कारण पुरुषों के होठ और गाल समेत पूरे चेहरे की लालिमा बढ़ जाती है।

महिलाओं के इशारे
वहीं सेक्स की इच्छा रखने वाली महिलाएं की कुछ भंगिमाएं होती हैं। वे अपनी भावना का इज़हार करने के लिये अपने बालों को छूती है और अपने कपड़ों पर भी हाथ फेरती हैं। इसके आलावा वे बाल झटककर पीछे की ओर कर लेती है। पलकों को झुका कर पुरुष को निहारना और टकटकी से देखते रहना भी महिलाओं के इशारे माने जाते हैं। महिलाओं के पिछले हिस्‍से में पहले की तुलना में थोड़ा और उभार आ जाता है। कामातुर स्‍त्री प्‍यार पाने के लिए अपने पैरों को एक-दूसरे से रगड़ती रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here