एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को दिल्ली पहुंचकर कें्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लगभग आधे घंटे मुलाकात की. शिंदे ने खुद को ‘लाडला भाईं’ कहकर महाराष्टर की महिलाओं के बीच अपनी लोकप्रियता का दावा किया. शिंदे ने अमित शाह के घर पर होने वाली बैठक में अंतिम निर्णय होने की बात कही. दूसरी ओर, देवें्र फडणवीस और अजीत पवार की NCP सांसद सुनील तटकरे के घर पर डेढ़ घंे की मुलाकात हुई.