Home देश अरविंद केजरीवाल का अबतक का सबसे बड़ा ऐलान बोले अब में राजनीति...

अरविंद केजरीवाल का अबतक का सबसे बड़ा ऐलान बोले अब में राजनीति से

0

नई दिल्ली. दिल्ली में वैसे तो अभी काफी सर्दी है, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव को पारा धीरे-धीरे ऊपर चढ़ रहा है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है.

और अब ‘आप’ के चीफ अरविंद केजरीवाल ने भी यह जाहिर कर दिया है कि वह कहां से ताल ठोकेंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बता दिया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कहां से चुनाव लड़ेंगी.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ चीफ ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में बताया कि वह और आतिशी उसी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे, जहां से वे वर्तमान में विधायक हैं.

इसका मतलब है कि केजरीवाल अपनी नई दिल्ली सीट और आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ेंगी.केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मुकाबला ‘मुख्यमंत्री पुत्रों’ और आम आदमी के बीच होगा.

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस ने तीन बार मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत नेता शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे,

परवेश वर्मा को उनके खिलाफ मैदान में उतार सकती है.यहां ‘एजेंडा आजतक’ कार्यक्रम में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी किसी अन्य सीट पर नहीं जाएंगी और अपने कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी.

जब उनसे सीट बदलने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “कोई बदलाव नहीं होगा. मैं नई दिल्ली सीट से और मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी.”

मुख्यमंत्री के रूप में ‘शीशमहल’ में रहने के विवाद और भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि उत्तरी दिल्ली में 6, फ्लैगस्टाफ रोड पर स्थित बंगला दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए है.

उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में वहां रहता था. अगर कोई और दिल्ली का मुख्यमंत्री बनता है, तो वह वहां रहेगा. मैंने बंगला नहीं बनाया.

इसे लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बनाया था.” उन्होंने कहा कि जब वह एक कार्यकर्ता थे तो झुग्गी बस्ती में रहा करते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here