Home देश सैफ अली खान को लेकर मुंबई पुलिस का हैरान करने वाला खुलासा...

सैफ अली खान को लेकर मुंबई पुलिस का हैरान करने वाला खुलासा कहा खुद इसने ही

0

90 के दशक के दिग्गज फिल्म कलाकार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी को करीब रात 2 बजे जानलेवा हमला हुआ है।

मुंबई में बांद्रा स्थित एक्टर के घर में एक हमलवार ने उनपर चाकू से अटैक कर दिया, जिसमें सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए और उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

अब इस पूरे मामले को लेकर मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की तरफ से ताजा बयान सामने आ गया है और उन्होंने बताया है कि आरोपी की पहचान हो गई है।

साथ ही प्रशासन की तरफ से कई शॉकिंग खुलासे भी हुए हैं, आइए पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं। सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले को लेकर फिलहाल फिल्मी दुनिया में हडकंप मच गया है।

हर कोई इस घटना के बाद हैरान और हताश नजर आ रहा है। इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी मुंबई पुलिस की तरफ से सैफ के हमले पर बड़ा बयान सामने आया है।

मीडिया से बात करते हुए क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेदम ने बताया है- सैफ अली खान के घर में हमलावर चोरी के इरादे से घुसा था। सीढ़ियों के रास्ते से वह अभिनेता के घर के अंदर पहुंचा। सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की पहचान कर ली गई है।

इस मामले की जांच के लिए 10 अलग-अलग टीमों का तैनात किया गया है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द से जल्द सैफ अली खान पर हमला करने वाला हिरासत में ले लिया जाएगा।

बता दें कि इस घटना को लेकर क्राइम ब्रांच ने सैफ के घर की नौकरानी से भी पूछताछ की है, इसके अलावा सुपरस्टार के घर के स्टाफ के दो अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here