Home देश मोदी का कट्टर दुश्मन बनेगा भाजपा का नया अध्यक्ष ! नाम देख...

मोदी का कट्टर दुश्मन बनेगा भाजपा का नया अध्यक्ष ! नाम देख पूरा देश सन्न

0

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा 21 से 23 मार्च तक तीन दिन बेंगलुरु में हुई प्रतिनिधि सभा की बैठक में वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के जरिए कथित तौर पर पार्टी हाई कमान को संदेश दे दिया था की अब कोई भी डमी नाम अथवा अन्य बहाना नहीं चलेगा।

इससे साफ़ हो गया कि नव संवत्सर में राम नवमी के बाद बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा, ऐसे में ये भी जाहिर है कि नाम पर निर्णय से पहले संघ प्रमुख और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत जरूरी थी।

इसी बीच पीएम मोदी नागपुर पहुंचे थे और ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी मोहन भागवत के साथ इस मुद्दे पर भी बातचीत हुई है। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में संजय जोशी के नाम पर भी सहमति बनने की भी अटकलें लगाई जा रही है।

हालांकि ऐसी चर्चाओं के बाद बाद से बीजेपी में आंतरिक खलबली मचने की भी चर्चा है। नागपुर में संघ मुख्यालय पर प्रधानमंत्री के तौर पर में नरेंद्र मोदी का 30 मार्च को पहुंचना पहली ऐसी घटना थी जो संघ के इतिहास में दर्ज होगी,

हालांकि उन्होंने माधव नेत्र चिकित्सालय के शिलान्यास समेत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया, लेकिन सियासी गलियारे में ऐसी चर्चा है कि इस दौरान मोदी और जोशी की मुलाकात भी हुईl

यदि दोनों पुराने घनिष्ठ दोबारा मिले तो उनके बीच दो दशक से चल रही कड़वाहट भी दूर होने की उम्मीद जताई जा रही है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो दरअसल ढाई दशक पूर्व ‘मोदी और जोशी’ की जोड़ी या यूं कहें कि गहरी दोस्ती की नींव तब हिल गई थी जब साल 2000 में गुजरात के सीएम केशू भाई पटेल बने थे।

इस दौरान पार्टी के निर्देश पर दोनों को गुजरात से बाहर जाना पड़ा था,लेकिन मोदी दो साल के अंदर ही दिल्ली से ताकतवर होकर लौटे और सीएम की कुर्सी पर काबिज हो गए, यहां से उतरे तो फिर दिल्ली के तख्त पर बैठ गए, लेकिन प्रायोजित सीडी प्रकरण ने संजय जोशी को राजनीति लगभग खत्म कर दी।

इसके बावजूद, उनकी राजनीतिक तथा सांगठनिक क्षमता में लेसमात्र भी कमी नहीं आई। वह अपनी व्यवहार कुशलता के चलते बिना सत्ता के ‘राजा’ बने रहेl आज भी देशभर के संघ हो या फिर भाजपा से जुड़े लोग अथवा उनके माध्यम से आए व्यक्तियों की समस्या निवारण वो फोन के जरिये ही कर देते हैं।

विगत नौ महीने से उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चाओं के बाद से भीड़ में इजाफा हो गया हैl उनसे मिलने वाला हर कोई उनकी सादगी तथा बेबाकी का कायल हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here