पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर फारूक हमीद के निधन पर शोक व्यक्त किया। 80 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। फारूक हमीद पाकिस्तान के 48वें टेस्ट कैप खिलाड़ी थे
और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट मैच दिसंबर 1964 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था। इस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का विकेट लिया था।
फारूक हमीद एक लंबे कद के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे। उन्होंने 1961-62 से 1969-70 के बीच 43 प्रथम श्रेणी मैच खेले। अपने करियर में उन्होंने 111 विकेट हासिल किए,
जिसमें उनका गेंदबाजी औसत 25.21 रहा। उन्होंने तीन बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया।फारूक हमीद ने 1964-65 में पाकिस्तान टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दौरा किया।
इसी दौरे पर उन्होंने मेलबर्न में अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला, जिसमें इयान चैपल का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने 1969-70 तक पाकिस्तान में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना जारी रखा।
लेकिन राष्ट्रीय टीम में ज्यादा मौके न मिलने के कारण उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया।1964-65 में वेलिंगटन के खिलाफ फारूक हमीद ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 16 रन देकर 7 विकेट झटके, जिससे वेलिंगटन की टीम मात्र 53 रन पर सिमट गई।
1967-68 में PIA (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) के लिए खेलते हुए पेशावर के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। जहा पहली पारी में 5 विकेट सिर्फ 30 रन पर तो दूसरी पारी में 5 विकेट सिर्फ 20 रन पर।
फारूक हमीद के चचेरे भाई खालिद अजीज ने भी पाकिस्तान के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और बाद में टेस्ट अंपायर बने। उनकी बहन ताहिरा हमीद ने 1978 में पाकिस्तान महिला क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना की और
उसकी पहली सचिव भी रहीं। फारूक हमीद का क्रिकेट करियर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन उनकी तेज गेंदबाजी की यादें क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में हमेशा बनी रहेंगी।