Home देश भारत के एक और बिजनेसमैन का राज ठाकरे को खुला चैंलेज बोले...

भारत के एक और बिजनेसमैन का राज ठाकरे को खुला चैंलेज बोले अगर दम है तो मुझे मराठी…

केडियोनॉमिक्स के संस्थापक सुशील केडिया (Sushil Kedia) ने सोशल मीडिया पर राज ठाकरे को टैग करते हुए लिखा- राज ठाकरे, ध्यान दें, मुंबई में 30 साल रहने के

बाद भी मुझे मराठी ठीक से नहीं आती और आपके इस घोर दुराचार के कारण मैंने यह संकल्प लिया है कि जब तक आप जैसे लोगों को मराठी मानुष की देखभाल करने का दिखावा

करने की अनुमति नहीं दी जाती, मैं प्रतिज्ञा लेता हूँ कि मैं मराठी नहीं सीखूँगा।
क्या करना है बोल?
इन लोगों ने 48 साल के बाबूलाल खिमजी चौधरी से इसलिए लड़ाई की,

क्‍योंकि उनके एक वर्कर ने उन्‍हें हिंदी में जवाब दिया। बाबूलाल खिमजी चौधरी ने बताया कि उनके वर्कर दूसरे राज्‍यों से हैं और मराठी नहीं जानते,

जिस कारण एक ग्रुप ने उनपर हमला किया। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एमएनएस कार्यकर्ताओं ने की थी मारपीट
दरअसल, पिछले दिनों मराठी नहीं बोलने पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार की पिटाई कर दी थी।

इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है। शनिवार शाम को MNS कार्यकर्ताओं ने मीरा रोड पर बालाजी होटल के पास स्थित जोधपुर स्वीट्स के मालिक के साथ मारपीट की थी।

इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एमएनएस कार्यकर्ता दुकानदार से मराठी में बोलने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं। हिंदी बोलने पर आपत्ति जता रहे हैं।

7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
इस घटना की शिकायत के बाद हमला में शामिल 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। MNS के एक पदाधिकारी ने इस झगड़े का बचाव करते हुए दुकानदार के ‘अहंकारी’ रवैये को दोषी ठहराया।

उन्होंने दावा किया कि जब ये घटना हुई तो ये लोग राज्य सरकार द्वारा भाषा नीति प्रस्ताव को वापस लेने के जश्न के दौरान पानी खरीदने गए थे।

नितेश राणे बोले- गोल टोपी दाढ़ी वाले और ये जावेद अख्तर मराठी बोलता है क्या?
मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने भी राज ठाकरे पर निशाना साधा है।

राणे ने कहा है कि ये गोल टोपी दाढ़ी वाले मराठी बोलते हैं क्या? ये जावेद अख्तर, आमिर खान ये लोग क्या मराठी बोलते हैं क्या? ये केवल गरीब हिंदुओं के लिए है?

गरीब और हिन्दुओं पर अगर कोई हाथ उठाएगा तो उसके ऊपर कार्रवाई होगी। उन्होंने आगे कहा- ‘हिंदू को मारा गया है. इतनी हिम्मत है तो नल बाजार और मोहम्मद अली रोड पर ये करके दिखाओ।

उधर जाकर कान के नीचे बजाने की हिम्मत नहीं है। गरीब हिंदू को क्यों मारा जा रहा है। हिंदुत्व विचार की सरकार है। सरकार तीसरी आंख खोलेगी। हिंदुओं में फूट डालने की साजिश हो रही है। मुस्लिम राष्ट्र बनाने की कोशिश हो रही है।