Home देश महिलाओं को ट्रैक्टर पर 50% सब्सिडी, खेती होगी आसान यहां, जानें कितना...

महिलाओं को ट्रैक्टर पर 50% सब्सिडी, खेती होगी आसान यहां, जानें कितना होगा लाभ…

केंद्र सरकार लगातार किसानों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आती रहती है ताकि खेती को आधुनिक और आसान बनाया जा सके. इन्हीं योजनाओं में से एक है-

कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन इस योजना. इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को खेती के लिए जरूरी आधुनिक मशीनें सस्ते दामों पर उपलब्ध कराना है.

खास बात यह है कि इस योजना में महिलाओं को विशेष लाभ मिलेगा और इस स्कीम का बजट 1,000 करोड़ से ज्यादा है और इस योजना के

तहत महिलाएं 4.5 लाख रुपये तक का ट्रैक्टर सिर्फ 2.25 लाख रुपये में खरीद सकती हैं.
क्या है SMAM योजना?

SMAM स्कीम की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2014-15 में की थी. इसका मकसद खेती-किसानी को आधुनिक मशीनों से जोड़ना और किसानों की मेहनत कम करना है.

साथ ही इस योजना के तहत ट्रैक्टर, पावर टिलर, सीड ड्रिल, हैरो, रीपर, और अन्य कृषि उपकरण किसानों को सब्सिडी पर दिए जाते हैं.

छोटे और सीमांत किसान, विशेषकर महिलाएं, इसका सबसे बड़ा लाभ उठा सकते हैं. 2025 के लिए इस योजना का बजट 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रखा गया है.

केंद्र सरकार इस योजना में 90% फंड देती है और राज्य सरकारें 10% हिस्सा जोड़ती हैं.
महिलाओं को खास छूट
SMAM योजना में महिलाओं को पुरुष किसानों की तुलना में ज्यादा सब्सिडी दी जाती है.

वहीं सामान्य किसानों के लिए मशीन की लागत पर 40% सब्सिडी अधिकतम 2 लाख रुपये तक है और महिला किसान, SC/ST, छोटे व सीमांत किसान मशीन की लागत पर 50% सब्सिडी अधिकतम 2.5 लाख रुपये तक है.

इसका मतलब है कि महिलाएं खेती की मशीनें पुरुष किसानों की तुलना में और भी सस्ते दामों पर खरीद सकती हैं.
4.5 लाख का ट्रैक्टर आधे दाम पर

मान लीजिए एक महिला किसान 4.5 लाख रुपये का ट्रैक्टर खरीदना चाहती है. तो उस पर सब्सिडी का हिसाब कुछ ऐसा होगा-

अगर ट्रैक्टर की कीमत 4,50,000 तो 50% सब्सिडी में 2,25,000 का भुगतान करना होगा यानी महिला किसान को सिर्फ आधा पैसा देना होगा,

बाकी आधा खर्च सरकार उठाएगी. वहीं, अगर यही ट्रैक्टर एक सामान्य किसान खरीदे तो उनको 40% सब्सिडी में 1,80,000 रुपये के ट्रैक्टर पर किसान का 2,70,000 भुगतान करना होगा. इस हिसाब से महिला किसानों को पुरुष किसानों की तुलना में 45,000 रुपये ज्यादा छूट मिलेगी.