Home देश अभी-अभी भारत के सबसे बड़े बॉलीवुड हीरो का हुआ निधन,शौक में डूबा...

अभी-अभी भारत के सबसे बड़े बॉलीवुड हीरो का हुआ निधन,शौक में डूबा पूरा देश,करोड़ो लोगो की आँखों से छलक पड़े आँसू।

बॉलीवुड से बीते कुछ दिनों से लगातार बुरी खबरें आ रही हैं. पहले मशहूर अभिनेत्री मधुमती और एक्टर पंकज धीर ने इस दुनिया को अलविदा कहा

और फिर दिवाली के दिन दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का निधन हो गया. अब एक और कलाकार हमें छोड़कर चले गए हैं.

स्टेज नेम फकीर के नाम से जानें जाने वाले सिंगर ऋषभ टंडन का निधन हो गया है. उन्होंने मात्र 35 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना दिल्ली में तब हुई जब वो अपने परिवार से मिलने आए थे. अचानक आई इस खबर ने उनके फैंस,

उनके परिवार, दोस्तों और पूरी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. कुछ ही दिनों पहले उन्होंने पत्नी के साथ करवाचौथ का त्योहार मनाया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

2019 में की थी शादी
ऋषभ को ‘ये आशिकी’ और ‘इश्क फकीराना’ जैसे गानों से लोकप्रियता मिली थी. उनके फैंस सदमे में हैं. ऋषभ मुंबई में अपनी पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा के साथ रहते थे.

ऋषभ और ओलेस्या ने साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे. लगभग 12 दिनों पहले दोनों ने साथ करवाचौथ का त्योहार मनाया था.

अब ऋषभ के ऐसे चले जाने से पुरा परिवार सदमे में है. जानकारी के मुताबिक, ऋषभ ने अपने पहले एल्बम के रिलीज के बाद दस साल का ब्रेक लिया था.

इस दौरान उन्होंने परिवार की देखभाल और पिता के बिजनेस को संभाला.
हाल ही में मनाया था 35वां बर्थडे
साल 2020 में उन्होंने अपनी कला से वापसी की और चार साल की मेहनत के बाद फिर से

गाने कंपोज करना शुरू किया. ऋषभ को संगीत से बहुत प्यार था. संगीत ही उनका सबकुछ था, और इसी ने उन्हें दुनिया में वो कामयाबी दिलाई थी. हाल ही में 10 अक्टूबर को ऋषभ 35 साल के हुए थे. उन्होंने घर वालों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था.