Home देश दाऊद इब्राहिम के समर्थन में उतरी भारत के मशहूर कथावाचक बोले इसका...

दाऊद इब्राहिम के समर्थन में उतरी भारत के मशहूर कथावाचक बोले इसका आतंक से कोई

जैसे ही ममता कुलकर्णी का ये बयान मीडिया में आया, चारों ओर हंगामा मच गया। उनपर दाऊद इब्राहिम का बचाव करने का आरोप लगने लगा।

ऐसा कहा गया कि ममता दाऊद को ‘आतंकवादी नहीं मानती’। हालांकि, अब विवाद पर पूर्व एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ दी है।

विक्की गोस्वामी की बात कर रही थीं ममता कुलकर्णी
अब बवाल मचने पर ममता ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि उन्होंने वो बयान दाऊद इब्राहिम के बारे में नहीं,

बल्कि विक्की गोस्वामी को लेकर दिया था। मीडिया में उनके बयान को गलत तरीके से चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने आतंकी नहीं होने,

देश विरोधी गतिविधि या बम ब्लास्ट में शामिल नहीं होने की ये बात विक्की गोस्वामी को लेकर कही थी। ममता ने कहा कि उन्होंने तो मीडिया से बातचीत में

ये कहा था कि वो दाऊद से कभी मिली भी नहीं हैं। वो जिसके संपर्क में थी, वो देश विरोधी या आतंदवादी नहीं था। ना उसने कोई बम ब्लास्ट करवाया था।

गौरतलब है कि विक्की गोस्वामी अंडरवर्ल्ड में एक कुख्यात स्मगलर था जिसे ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। ऐसी खबरें थीं कि ममता कुलकर्णी ने विक्की से शादी की थी। हालांकि, उन्होंने कभी इन खबरों को स्वीकार नहीं किया।