Home देश खेसारी लाल यादव को लेकर एक्शन में आए निरहुआ, बोले इस यादव...

खेसारी लाल यादव को लेकर एक्शन में आए निरहुआ, बोले इस यादव को सबसे पहले

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारीलाल यादव छपरा सदर सीट से राजद के उम्मीदवार हैं.

बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था कि अगर छोटा भाई भी अधर्मी हुआ तो बाण चलाना पड़ेगा.इसके बाद खेसारीलाल यादव ने मनोज तिवारी और रवि किशन पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा, “वो सभी मेरे बड़े भाई हैं. पर क्या उन्होंने भोजपुरी सिनेमा बनाया था जो मैं उसे बर्बाद कर दूंगा? राजनीति में आने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए तीनों ने क्या किया?

पहले वाले थिएटर बंद हो गए. आज भी भोजपुरी समाज अपनी लड़ाई खुद लड़ रहा है. किसी ने कोई मदद नहीं की है.”

निरहुआ ने खेसारी पर बोला हमला
बिहार चुनाव में जब निरहुआ प्रचार करने आये तब उन्होंने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खेसारी पर जनकर निशाना साधा.

निरहुआ ने कहा कि मनोज तिवारी और रवि किशन ने भोजपुरी के लिए क्या किया है क्या नहीं, ये किसी को बताने की जरुरत नहीं है.

निरहुआ से जब पूछा गया कि खेसारी ने राम मंदिर पर सवाल उठाये थे. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जो भी यादव राम मंदिर के निर्माण का विरोध करेगा वो यादव ने हो सकता. हम राम और कृष्ण को मानने वाले लोग हैं. उनके आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं. कोई राम मंदिर का विरोध कैसे कर सकता है.

आप विधायक होकर क्या कर लेंगे
निरहुआ ने आगे कहा, “खेसारी बोलते हैं मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ ने सांसद होते हुए भी भोजपुरी के लिए कुछ नहीं किया. अगर हम सांसद बनकर कुछ नहीं कर पाए तो आप MLA बनकर क्या कर लेंगे. आप इतना उड़ रहे हैं. बड़ी-बड़ी बातें कर रहे. लगता है विधायक बनकर धरती पलट देंगे. जब अवसर मिला तो हमने हर जगह भोजपुरी का मान बढ़ाया. एक सांसद के तौर पर हमें जो जिम्मेदारी मिली हमने निभाया. आपको कुछ इसलिए नहीं दिखा क्योंकि आप कुआं के मेढ़क हैं.”