Home देश जिस शख्स ने की थी बंगाल चुनाव की सटीक भविष्यवाणी उसने बिहार...

जिस शख्स ने की थी बंगाल चुनाव की सटीक भविष्यवाणी उसने बिहार का बताया, तेजस्वी की बनेगी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 121 सीटों पर बंपर वोटिंग के बाद अनुमानों का दौर शुरू हो चुका है. बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए के 100 सीटों पर एनडीए के जीतने का दावा किया है.

वहीं महागठबंधन की अगुवाई कर रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ये दावा नहीं किया है कि उनके गठबंधन को कितनी सीटें आएंगी,

लेकिन यह जरूर कहा कि बंपर वोटिंग के जरिए बिहार की जनता ने महागठबंधन की जीत पर मोहर लगाने का काम किया है.

पश्चिम बंगाल चुनाव में सटीक भविष्यवाणी करने वाले PK का बंपर वोटिंग पर अनुमान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर ने सटीक भविष्यवाणी की थी.

तमाम सर्वे एजेंसियां जहां बीजेपी के जीतने का अनुमान कर रहा था, वहीं प्रशांत किशोर लगातार दावा कर रहे थे कि बीजेपी 100 सीटों के नीचे रह जाएगी.

चुनाव रिजल्ट आने के बाद प्रशांत किशोर का अनुमान बिल्कुल सटीक रही थी.अब बिहार में पहले चरण में आजादी के बाद सबसे ज्यादा 64.66 फीसदी वोटिंग होने के बाद प्रशांत किशोर ने अपना आंकलन बताया है.

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा- ’30 सालों में नहीं, आजादी के बाद बिहार में हुए चुनावों में यह सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंटेज है.

यह दो बातों को दिखाता है. पहला कि जो बात हम लोग पिछले कई महीनों से, बल्कि मैं एक साल से कह रहा हूं कि बिहार में 60% से ज्यादा जनता बदलाव चाहती है.

पिछले 25-30 साल से जो राजनीतिक विकल्प के अभाव में एक तरह से धीरे-धीरे राजनीति को लेकर चुनाव को लेकर उदासीनता बन गई थी. विकल्प नहीं था लोगों के पास. अब जनराज के आने से उनको एक नया विकल्प मिला है.’

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में प्रशांत ने कहा कि बिहार में बढ़ा हुआ वोटिंग परसेंटेज, दो बातों को दिखाता है. एक एक नए विकल्प को देखकर लोगों में उत्साह दिख रहा है.

ये बड़े पैमाने पर वोट करने घरों से निकले. बदलाव के लिए वोटिंग हुई है. दूसरी बात जो बड़े प्रवासी मजदूर हैं, जो बहुत बड़ी संख्या में छठ के बाद रुके हुए हैं,

उन्होंने अपना और अपने परिजनों का अपने मित्रों का जो वोट कराया है, उसने सबको सरप्राइज़ किया है. जितने लोग यह सोचकर बैठे हुए थे कि महिलाओं को 10,000 रुपये मिल गया और उसी से हम लोग जीत जाएंगे.

प्रशांत किशोर ने कहा- ‘इस इन चुनाव में महिलाएं तो हैं ही, लेकिन महिलाओं से बढ़कर प्रवासी मजदूर एक्स फैक्टर हैं. इस चुनाव का एक्स फैक्टर प्रवासी मजदूर हैं.

वह क्या कर रहे हैं? वह अपने दोस्तों, मित्रों, परिवार वालों से कैसे वोट करा रहे हैं? इसी से बिहार का चुनाव तय होगा. जन स्वराज को लेकर बिल्कुल कॉन्फिडेंट हैं.

14 नवंबर को आप देखेंगे इतिहास लिखा जाएगा. बड़े-बड़े पंडित कोई यह नहीं बता रहा था कि इस बार इतने बड़े पैमाने पर वोटिंग होगी.’