पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन मंत्री बन गए हैं. उन्हें तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने अपनी कैबिनेट में शामिल किया है.
आज राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं उन्हें मिलाकर अब तेलंगाना सरकार में 16 मंत्री हो गए हैं.
मोहम्मद अजहरुद्दीन तेलंगाना कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट भी हैं और अब उन्हें राज्यपाल कोटे से तेलंगाना विधान परिषद के लिए निर्वाचित किया गया था और अब उन्हें मंत्री पद दिया गया है.
बता दें कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी का एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं जीता था. मोहम्मद अजहरुद्दीन भी चुनाव हार गए थे,
ऐसे में कहा जा रहा है कि तेलंगाना में मुस्लिम समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व देने के लिए अजहरुद्दीन को विधान परिषद और कैबिनेट सदस्य बनाया गया है.
हैदराबाद की जुबली हिल्स विधानसभा का उपचुनाव भी होना है और यहां पर 30 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं, ऐसे में मोहम्मद अजहरुद्दीन को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने का विपक्ष विरोध कर रहा था.