नई दिल्ली: अकसर नव-विवाहित शीदी के शुरुआती दौर में कई आदतें झगड़े की वजह बनती है, क्योकि दोनों को शादी से पहले अकेले रहने की आदत होती है और शादी होते ही एक दम नऐ माहौल में अपने को डाल पाना कठिन होता है शादी के बाद भी आप अगर पहले की तरह रहते है तो झगड़ा होना तय है ऐसा ना हो इस लिए जब भी प्लान बनाएं तो दोनों के दोस्तों के साथ बनाएं घुले-मिले इससे आपके पार्टनर को कंफर्टेबल लगेंगा।
शादी एक जिम्मेदारी भी है कई तरहा के घर के का करने पडते है। अगर आप इन कामो को दुसरे पर टालेगें तो यह लड़ाई की वजह बनेगें काम को बाटं ले दोनों को अपने काम पता होगें जिससे तनाव कम होगा। फजुल कर्च ना करे हर महीना शुरू होने से पहले बजट तैयार करें। बजट बनाने से आर्थिक समस्या नहीं होगी।फैमिली बच्चे को जन्म देना और पालना आसान काम नहीं है दूसरा पार्टनर इस बात के लिए राजी नहीं होता तब तक बच्चे का टॉपिक न छेड़ें। एक-दूसरे को पूरा वक्त दें।आदतें नापसंद होने के बावजूद इसके बारे में बात नहीं करते हैं, यह सोचकर कि फालतू बहस होगी एक-दूसरे की गलत आदतों को ढंकने की बजाय उसे शेयर करें। अपनी तरफ से यह सोच कर बैठ जाना कि यह अपने आप ठीक हो जाएगा, गलत है। इसलिए बात करें और हल निकालें। इन आदतों पर ध्यान दे अपनी जिंदगी खुशहाल बनाएं।