Home देश इस देश का भारत के खिलाफ युद्ध का ऐलान सेना की गाड़ियां...

इस देश का भारत के खिलाफ युद्ध का ऐलान सेना की गाड़ियां तैनात

0

भारतीय सेना की गाड़ियाँ तेज़ रफ़्तार से दौड़ रही हैं। वे कहां जा रहे हैं? जहां यह सवाल उठ रहा है, वहीं जलपाईगुड़ी धूपागुड़ी इलाके के एक निवासी ने बताया कि गाड़ियां सीमा की ओर बढ़ रही हैं.

दरअसल, बीएनपी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) की ओर से एक लॉन्ग मार्च बुलाया गया है.अगरतला सीमा पर बांग्लादेशी उस ओर बढ़ रहे हैं.

किसी भी तरह के तनाव से बचने के लिए भारतीय सेना सतर्क है. सात बहनों (असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम) की सड़कों पर एक के बाद एक सेना की गाड़ियां दौड़ रही हैं।

दरअसल, बीएनपी के तीन संगठन ढाका से भारतीय सीमा की ओर लंबा मार्च कर रहे हैं. ब्राह्मणबारिया में अखौरा, यानी त्रिपुरा सीमा की ओर लंबा मार्च।

इस लंबे मार्च में बीएनपी के तीन संगठनों-युवा, छात्र और स्वयंसेवकों ने भाग लिया। हालांकि, बीएनपी के मुख्य संगठन ने इस कार्यक्रम में सीधे तौर पर हिस्सा नहीं लिया.

लांग मार्च नारायणगंज और नरसिंगडी होते हुए शाम तक अखौरा पहुंचेगा। भारतीय सेना किसी भी तरह के तनाव से बचने के लिए पूरी तरह तैयार है.

बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की ओर से कई तरह के भारत विरोधी बयान जारी होने के बाद से सेना की गाड़ियां एक के बाद एक वहां जा रही हैं।

इसे लेकर आम लोगों में चर्चा है. धुपगुड़ी के निवासी मोजिबुल आलम ने कहा, “मैं सोशल मीडिया पर बांग्लादेश से भारत विरोधी बयान देख रहा हूं।

इसके अलावा पिछले दो दिनों से सेना की गाड़ियां असम की ओर जा रही हैं. ऐसा लग रहा है कि युद्ध हो सकता है. हम बहुत चिंतित हैं. अगर युद्ध हुआ तो क्या होगा?”

एक अन्य निवासी बप्पा बसाक ने कहा, ”बांग्लादेशी कोलकाता पर कब्ज़ा करने की धमकी दे रहे हैं। कभी-कभी कहा जाता है कि सात बहनें सत्ता संभालेंगी।

उन्होंने लंबा मार्च शुरू किया. मैंने सुना है कि वे त्रिपुरा की ओर जा रहे हैं। बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में अशांति हो सकती है. शायद इसीलिए सेना की गाड़ियाँ युद्ध सामग्री लेकर दुफागुड़ी से होते हुए असम की ओर जा रही हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here