Home देश बिहार से आई चौंकाने वाली खबर अब सीएम पद के लिए चिराग...

बिहार से आई चौंकाने वाली खबर अब सीएम पद के लिए चिराग पासवान ने खुद की बनाई

चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं और जैसा कि गृह मंत्री पहले ही उल्लेख कर चुके हैं, विधायक जीतकर आएंगे और अपना नेता चुनेंगे,

यह सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। जब लोग राजस्थान का उदाहरण देते हैं, तो वे भूल जाते हैं कि वहां एक पार्टी चुनाव लड़ रही थी और उस पार्टी ने पहले ही अपना सीएम चेहरा घोषित कर दिया था…”

इस दौरान चिराग ने यह भी कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मेरी पार्टी से जितने भी विधायक जीतकर आएंगे वे सभी नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री चुनेंगे।

चिराग का महागठबंधन और सहनी पर निशाना
चिराग ने सीएम फेस को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज महागठबंधन कह रहा है कि उसने सीएम फेस का एलान कर दिया,

लेकिन ये घोषणा किस तरह से हुई उसे सभी ने देखा है। कैसे जोर-जबरदस्ती से धमकाकर और डर दिखाकर (तेजस्वी ने) अपने नाम का एलान कराया है, वो किसी से छिपा नहीं है।

चिराग यहीं नहीं रुके। उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी को भी आड़े हाथों लिया। लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष ने कहा कि कितनी सिफारिश और

विनती के बाद मुकेश सहनी ने खुद को डिप्टी सीएम का फेस अनाउंस कराया है, ये सभी जानते हैं। उनका समाज भी देख रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले एक मीडिया आउटलेट को दिए इंटरव्यू में भी चिराग कह चुके हैं कि नीतीश कुमार 14 नवंबर को फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे और एनडीए की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी।