Home देश शिंदे फडणवीस को झटका महाराष्ट्र के सीएम पद पर अब इसकी हुई

शिंदे फडणवीस को झटका महाराष्ट्र के सीएम पद पर अब इसकी हुई

0

Maharashtra CM Name: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए एक हफ्ता हो चुका है और प्रचंड जीत मिलने के बावजूद महायुति में अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का चयन नहीं हो सका है.

बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के एकनाथ शिंदे रेस के मुख्य नाम हैं, लेकिन अब जो एक और नाम चर्चा में आ रहा है उसने राज्य का राजनीतिक पारा बेहद हाई कर दिया है.

महाराष्ट्र में नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के ऐलान से पहले अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि अगर फडणवीस-शिंदे सीएम नहीं बनते हैं, तो तीसरा नाम कौन हो सकता है?

इस बीच सोशल मीडिया पर अचानक मुख्यमंत्री पद के लिए एक और नाम चर्चा में आ गया. वह है केंद्री राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल का.

भारी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सांसद पद से सीधे मुख्यमंत्री पद पाकर मुरलीधर मोहोल की लॉटरी लगने वाली है. हालांकि, खुद मुरलीधर मोहोल ने इस खबर का खंडन कर दिया है.

सीएम पद की चर्चा के बीच आया मुरलीधर मोहोल का बयान
एबीपी माझा की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज है कि महाराष्ट्र के लोग पहली बार सांसद बने मुरलीधर मोहोल को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं.

हालांकि, खुद पुणे सांसद ने इस बात का खंड करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया. मुरलीधर मोहोल ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में लिखा, ”सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की चर्चा लगातार हो रही है, जो कि सही खबर नहीं है.

हमने बीजेपी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी. हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस हैं. हमारी पार्टी के फैसले सोशल मीडिया से नहीं, बल्कि संसदीय बोर्ड में सर्वसम्मति से लिए जाते हैं.

एक बार संसदीय बोर्ड में निर्णय हो जाने के बाद, पार्टी का आखिरी फैसला ही सबके लिए सर्वोच्च होता है. इसलिए सोशल मीडिया पर मेरे नाम की चर्चा निरर्थक है.”

पहली बार के सांसद हैं मुरलीधर मोहोल
जानकारी के लिए बता दें कि मुरलीधर मोहोल पुणे लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बने हैं और भारी मतों से जीत कर संसद में आए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here