Home देश सुधीर चौधरी बने सबसे महंगे न्यूज एंकर, तोड़ डाले सबके रिकॉर्ड, जानिए...

सुधीर चौधरी बने सबसे महंगे न्यूज एंकर, तोड़ डाले सबके रिकॉर्ड, जानिए दूरदर्शन कितनी सैलरी देगा

0

सीनियर एंकर सुधीर चौधरी ने अजतक को अलविदा कह दिया है, अब वो प्रसार भारती की कमान संभालने वाले हैं. जब लोगों को पता चला कि सुधीर चौधरी दूरदर्शन पर दिखाई देंगे तो काफी लोगों को तो विश्वास ही नहीं हुआ,

लेकिन ये बात बिल्कुल सही है, कि अब सुधीर चौधरी दूरदर्शन पर DNA और ब्लैक एंड व्हाइट से भी ज्यादा जोरदार शो लेकर आने वाले हैं. इस बात का खुलासा खुद उनके कॉन्ट्रैक्ट में हुआ है.

जब से सुधीर चौधरी के नए चैनल के बारे में लोगों को पता चला है तभी से सबके दिमाग में एक सवाल कौंध रहा है कि न्यूज वर्ल्ड के इस सुपरस्टार को कितना वेतन मिलेगा?

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो सुधीर चौधरी को दूरदर्शन में करीब 15 करोड़ रुपये सालान का पैकेज मिला है, मतलब एक महीने में करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये की सैलरी सुधीर चौधरी को मिलेगी.

इसमें सबसे खास बात ये है कि सुधीर चौधरी का वेतन 15 करोड़ प्लस जीएसटी है. यहां सबसे खास बात ये है कि सुधीर चौधरी का काम साल में मात्र 260 घंटे का होगा,

यानि कि दूरदर्शन में भी सुधीर चौधरी सिर्फ अपना एक स्पेशल प्रोग्राम करते नजर आएंगे, हालांकि कुछ सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है कि सुधीर को बुलाने का

मकसद सिर्फ दूरदर्शन को टीआरपी दिलाना नहीं बल्कि चैनल का पूरा कायाकल्प करना है. हो सकता है कि जल्द ही सुधीर चौधरी के निर्देश पर दूरदर्शन में कुछ बड़े बदलाव या सुधार देखे जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here