Home पर्यटन जहा पाएं जाते है सबसे ज्यादा शेर

जहा पाएं जाते है सबसे ज्यादा शेर

64
0

नई दिल्ली: जिम कार्बेट नेशनल पार्क को देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान होने का गौरव प्राप्त है। कुदरत ने यहां जमकर अपना वैभव बिखेरा है। जिम कार्बेट का मुख्य आकर्षण यहां सर्वाधिक पाया जाने वाला रायल बंगाल टाईगर है। यह रिर्जव 1318.54 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है।हरी-भरी पहाडियां, कल-कल बहते नदी-नाले, विचरते हिरणों के झुंण्ड, कई प्रकार के पंछी, मगरमच्छ, घड़ियाल, हाथियों के समूह और देश में सबसे ज्यादा यहां 160 की संख्या में टाईगर है, जिनको देखने के लिए विदेशों से भी सैलानी हर साल भारत आते है। और अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो टाईगर को शिकार करते भी देखा जा सकता है। टाईगर का इतनी ज्यादा संख्या में होना इस अभ्यारणय को पूरा कर देते है और आपकी सैर को अविस्मरणीय बना देता हैं।

कई प्रकार के वृक्षों से जंगल भरा पड़ा है। चूंकि ये क्षेत्र रामगंगा नदी के इर्द-गिर्द फैला है तो आपको यहां पर कई प्रकार की मछलियां, कछुऐं, किंग कोबरा, व अन्य प्रकार की सर्प प्रजातियां देखने को मिल सकती है। पार्क की छोटी-छोटी पहाडियां से गिरते झरने आपको मोहित कर देंगे।कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान अथवा टाईगर रिजर्व की सैर जीप और हाथियों की सवारी कर की जाती है। आप यहां 15 नवम्बर से 15 जून के बीच कभी भी आ सकते है। यह सभी प्रमुख शहरों के सड़क मार्ग से जुडा हुआ है। निकटतम रेलवे स्टेशन रामनगर है। इसके अलावा यहां रुकने की पर्याप्त व्यवस्था भी उपलब्ध है।

Previous articleखजुराहो तक रेल 2 साल में
Next articleपंचमढ़ी एक सुंदर हिल स्टेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here